द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-09 11:57:38
Advisory for farmers cultivating Rice and Maize crops
धान- रोपित धान में निराई कर संस्तुति अनुसर नत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करें। खरपतवार नियंत्रण हेतु निराई 2 बार- पहली रोपाई के 20 दिन तथा दूसरी 40 दिन पर अवश्य करें। अगर मानव श्रम की कमी हो तो धान में खरपतवार नियंत्रण हेतु रोपाई के 2 से 3 दिन के अंदर butachlor 50 EC के 3.0 लीटर या anilofos 30 EC के 1.65 लीटर या pretilachlore 50 EC के 1.50 लीटर दवा प्रति हेक्टेयर को 500 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रसायनों का छिड़काव मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
मक्का- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए मक्का की फसल में सिंचाई ना करें।