विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99potato_tomato_lemon_papaya.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-02-17 11:22:08

Advisory for farmers cultivating Potato, Tomato, Papaya and Lemon

आलू- आलू में पिछेता झुलस रोग का प्रकोप होने पर, Mancozeb 64% + cymoxanil 8% WP का 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।

टमाटर- अगर फसल के पौधों में, फूली हुई रोएदार वृद्धि जैसा दिखाई दे तथा पौधे सूख रहे हो तो यह Sclerotinia rot है।

  • अतः संक्रमित पौधों को हटाकर जला दें।
  • पिछेता झुलस रोग का प्रकोप होने पर, Mancozeb 64% + cymoxanil 8% WP @ 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।

पपीता- तापमान में लगातार गिरावट होने से पपीते के फूल सूख रहे है जो तापमान बढ़ने के बाद ठीक हो जाएगा।

  • अतः इसकी रोकथाम हेतु तुरंत 0.2 प्रतिशत (2 ग्राम प्रति लीटर) की दर से boron का छिड़काव करें।

नींबू- सिट्रस के पौधे को फूल गिरने से रोकने के लिए उचित पोषण और सिंचाई दें।

  • फलों को गिरने से रोकने के लिए, Planofix का 0.75 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से प्रयोग करें।