विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mango_potato_cauliflower.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-24 10:33:26

Advisory for farmers cultivating Potato, Mango and Cauliflower

आलू- आलू में अगेती झुलसा रोग देखा जा रहा है तथा आगामी मौसम भी इसके अनुकूल है।

  • किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि Mancozeb 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से तुरंत छिड़काव करें।
  • घाटी क्षेत्रो में पूर्व में बोये गये आलू की फसल में पाले के बचाव हेतु समय-समय पर सिंचाई करते रहे।

आम- आम एवं पपीता के नए रोपित पौधों को पाले से बचाने हेतु सूखी घास-फूस एकत्रित कर लें ताकि इन पौधों को पाले से बचाने हेतु कवर किया जा सके।

गोभी- पाले से बचाने के लिए पौधों को प्लास्टिक मल्च या घास से ढक दें तथा धुएं का प्रयोग भी कर सकते है।