विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99idea99apple_cauliflower,_spinach,_potato.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-02 12:00:29

Advisory for farmers cultivating Potato, Cauliflower, Spinach and Apple

आलू- घाटी क्षेत्रों में, आलू की फसल में मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें।

गोभी- बंदगोभी, फूलगोभी फसलों में गुड़ाई के पच्शात पलवार का प्रयोग करें ताकि नमी संरक्षण हो सके।

पालक- पालक की बुवाई करें।

सेब- बागों में सेब, नाशपाती, आड़ू, पल्म इत्यादि फल वृक्षों की गिरी पत्तियों को इकठ्ठा करके गड्ढे में डालें तथा बीमार एवं रोगग्रसित पत्तियों को जलाकर नष्ट कर दें।