विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99papaya_brinjal_cauliflower_peas.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-03 09:55:11

Advisory for farmers cultivating Papaya, Brinjal, Cauliflower and Vegetable Pea crops

पपीता- पपीते की फसल में टिड्डों का प्रकोप होने पर, Chlorpyrifos 20 EC @ 2 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।

बैंगन- बैंगन की फसल में निराई-गुड़ाई करें तथा तैयार फलों को तोड़कर बाज़ार भेजें।

गोभी- मैदानी व तराई क्षेत्रों में फूलगोभी की पिछेती किस्मों की बुवाई करें तथा फूलगोभी की अगेती एवं मध्यम अगेती फसल की सिंचाई करें, खरपतवार निकाले एवं तैयार फलों को तोड़कर बाज़ार में भेजें।

मटर- अगेती मटर की देखभाल करें, जिन क्षेत्रों में बुवाई नहीं हुई है वहां बीज की बुवाई करें।