विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99oil_seed_and_sugarcane.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-10-28 09:38:15

Advisory for farmers cultivating Oilseed and Sugarcane crops

तेलबीज- यह समय गोभी सरसों की किस्में PSGH 1707, GSC 7, GSC 6, Hyola PAC 401, GSL 2 और GSL 1 की बिजाई के लिए अनुकूल है।

  • इस समय राई की किस्में RCH 1, PHR 126, Giriraj, RLC 3, PBR 357, RLM 619, PBR 91, PBR 97 की बिजाई भी शुरू कर लें।
  • यदि गोभी सरसों की बिजाई में किसी कारण से देरी हो रही है तो गोभी सरसों की पनीरी तैयार करके ही नवंबर से मध्य दिसंबर तक लगा सकते हैं।
  • गोभी सरसों की पनीरी तैयार करने के लिए 400gm बीज एक एकड़ के बहुत है।

गन्ना- गन्ने की फसल के नजदीक से बरु के पौधे उखाड़ दें क्योंकि इन पौधों से जू कमाद की फसल में फैलती है।

  • गन्ने के घोड़े की रोकथाम के लिए 600ml chlorpyriphos 20EC 400 लीटर पानी प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।