द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-10-11 12:39:06
Advisory for farmers cultivating maize, soybean, mustard and gram crops
मक्का- मक्का के भुट्टे को खुले स्थान पर धुप में सुखाएं।
सोयाबीन- परिपक्वता अवस्था पर सोयाबीन की कटाई कर फसल को धुप में सुखाएं।
सरसों- सरसों की अगेती बुवाई 15 अक्टूबर से पहले पूर्ण कर लें। सरसों की किस्में- RGN- 73, Bio- 902 (Pusa Jaikisan), Aashirwad, RH- 9304 (Vasundhara), RH-9802 (Swarn Jyoyti), RH-8812 (Laxmi), DRMRIJ- 31 (Giriraj). बुवाई से पहले बीज को Mancozeb @2.5 ग्राम या Carbendazim @1 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।
चना- संरक्षित नमी में चने की बुवाई हरतु खेतों की तैयारी करें। चने की किस्में-GNG-146, RSG-44, RSG-888, RSG-902, RSG-895, Pratap Raj Chana and Pratap Chana 1.