द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-09-11 11:04:42
Advisory for farmers cultivating maize and soybean crops
मक्का- आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है, इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि मक्का की मजार आने की अवस्था पर यूरिया की बची हुई मात्रा 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिए मक्का में Emamectin Benzoate 5 SG @ 0.4 ग्राम प्रति लीटर की दर से सांयकाल में छिड़काव करें।
छिड़काव आसमान साफ़ होने पर करें।
सोयाबीन- सोयाबीन में गर्डल बीटल का प्रकोप दिखाई देने पर Acephate 75 SP एक ग्राम प्रति लीटर अथवा Triazophos 40 EC एक मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से 20-20 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें।