विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99lentil_spinach_cauliflower_pea.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-14 09:46:54

Advisory for farmers cultivating Lentil, Gram, Spinach and Cauliflower

मसूर- फसल में आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई कर खरपतवार निकाल लें।

चना- फसल में आवश्यकतानुसार कृषि संबंधी क्रियायें जैसे- निराई व गुड़ाई कर खरपतवार निकाल लें।

पालक- पालक की पत्तियां खाने योग्य तैयार हो गई हों तो बिक्री करें।

गोभी- फसल में आवश्यकतानुसार निराई व गुड़ाई तथा नत्रजन की टॉप ड्रेसिंग जैसे कृषि संबंधी क्रियायें लें।