द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-18 09:54:36
Advisory for farmers cultivating lemon and brinjal crops
नींबू- नींबू में तितली की सुंडी का प्रकोप होने पर, यदि संख्या कम है तो हाथ से मसल कर नष्ट कर दें, अन्यथा fipronil 5 SC का 2 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। रसायनों का छिड़काव मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
बैंगन- बैंगन की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप होने पर, thiamethoxam 25 WDG का 200 ग्राम प्रति 500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर pyriproxyfen 5 +fenpropathrin 15 EC का 700 मिलीलीटर प्रति 500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। रसायनों का छिड़काव मौसम को ध्यान में रखकर करें।