विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99horse_gram_21st_sep.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-09-21 08:55:06

Advisory for farmers cultivating Horse Gram and Soybean crops

चना- कम समय में परिपक्क होने वाली प्रजातियां तैयार होने पर कटाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें एवं देर से पकने वाली फसलों की निगरानी करते रहें व प्रजातियों में रोग अथवा कीट की समस्या आने पर संस्तुति के अनुसार रसायनों का छिड़काव मौसम साफ़ रहने पर करें।

सोयाबीन- फसल की निगरानी करते रहें, कमला कीट तथा तना छेदक के नियंत्रण हेतु chlorantraniliprole 18.5 SC @ 150 मिलीलीटर का 700-800 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। छिड़काव मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।