विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99gram_and_maize_25th_oct.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-10-25 10:54:02

Advisory for farmers cultivating Gram and Maize crops

चना- संरक्षित नमी में चने की बुवाई करें।

  • चने की किस्में- GNG 1581, GNG 1958, GNG 2144, CSJ 515 and Pratap Chana 1.
  • बुवाई से पहले बीज को 2 ग्राम bavistin, 6 ग्राम trichoderma एवं P.S.B व Rhizobium culture से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।
  • बीज दर 70 से 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एवं कतार से कतार की दुरी 30 सेंटीमीटर रखें।

मक्का- जहाँ मक्का परिपक्व अवस्था में हो वहां फसल की कटाई कर भुट्टों को खुले स्थान पर धूप में सुखाएं।