द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-10-12 10:56:55
Advisory for farmers cultivating Finger Millet, Maize, Kidney Beans and Barley crops
रागी- मध्यम एवं ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में मंडुवा के परिपक्क होने पर कटाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें तथा आगामी दिनों में वर्षा को ध्यान में रखते हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारित करें।
मक्का- ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार फसल की कटाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
राजमा- फसल की कटाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
जौ- फसल की बुवाई असिंचित दशा में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माह के प्रथम पखवाड़े में करें।