द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2022-01-17 10:37:54
Advisory for farmers cultivating Barseem and Mustard
सरसों- वर्तमान मौसम की स्तिथि sclerotinial rot के लिए अत्यधिक अनुकूल हैं।
सरसों में Sclerotinia rot दिखाई देने पर, संक्रमित पौधों को हटाकर जला दें।
700 ग्राम या 700 मिलीलीटर propiconazole को 700 लीटर पानी में प्रति हेक्टेयर की दर से फूलों पर स्प्रे करें।
10 प्रतिशत से अधिक संक्रमित पौधों की स्तिथि में पत्तियों और तनों पर 10 से 15 दिनों के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें।
सरसों में माहुं का प्रकोप बढ़ने पर Thiamethoxam 25 WG 50 से 100 ग्राम मात्रा का 600-700 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव मौसम साफ होने पर करें।
बरसीम- बरसीम में Sclerotinia rot दिखाई देने पर, संक्रमित पौधों को हटाकर जला दें।
700 ग्राम या 700 मिलीलीटर propiconazole को 700 लीटर पानी में प्रति हेक्टेयर की दर से फूलों पर स्प्रे करें।
10 प्रतिशत से अधिक संक्रमित पौधों की स्तिथि में पत्तियों और तनों पर 10 से 15 दिनों के अंतराल पर 2 से 3 छिड़काव करें।