विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mustard_gram_barley.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-11-23 13:44:26

Advisory for farmers cultivating barley, mustard and gram crops

जौ- जौ की उन्नत किस्में- RD-2788, RD-2794 और RD-2715. बीज की मात्रा 130 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें।

  • नत्रजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 60, 30 व 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए।

सरसों- जहां सरसों की फसल में 20 से 25 दिन की हो गई है वहां अतिरिक्त पौधों को निकालकर पौधे से पौधे की दूरी 8 से 10 सेंटी मीटर रखें।

चना- चने की फसल में प्रथम निराई- गुड़ाई 25 से 35 दिन पर करें एवं अतिरिक्त पौधों को निकालकर पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर रखें।