विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea9920_sep_potato_uttarkhand.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-09-20 11:54:28

Advisory for farmers cultivating Amla, Gourd, Onion and Potato vegetable

आंवला- जैसा कि आंवले में फल वृद्धि शुरू हो गई है अत: अच्छी गुणवत्ता के फल हेतु Borex @200-250 ग्राम प्रति वृक्ष थालों में प्रयोग करें।

लौकी- लौकी वर्गीय सब्जियों में मचान बनाकर सहारा दें।

प्याज- पर्वतीय क्षेत्रों में प्याज की बुवाई रबी के मौसम में सितंबर से अक्टूबर तक कर सकते है, पौधशाला में बोने के लिए प्रति हेक्टेयर 8 से 10 किलोग्राम बीज रबी के लिए पर्याप्त होता है।

आलू- घाटी क्षेत्र में, आलू की फसल की बुवाई के लिए खेत तैयार करें तथा अंतिम सप्ताह में कुफरी ज्योति प्रजाति की बुवाई करें।