द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2019-02-09 16:19:52
Advice on chilli and capsicum in February month
मिर्च और शिमला मिर्च सम्बन्धी जानकारी निम्नलिखत अनुसार है:
जब भी कोहरे का खतरा लगे तो मिर्च और शिमला मिर्च के खेतों में सरकंडा या प्लास्टिक की चादर हटा दे और खेत को पानी दे।
एक हफ्ते के बाद 90 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डालकर पौधों की जड़ों को मिट्टी चढ़ा दे।
मिर्च और शिमला मिर्च की जो पनीरी तैयार की गई है वो सिफारिश किए गए फासले के हिसाब से खेत में लगा दे।
शिमला मिर्च को 35 किलो यूरिया, 175 किलो सुपर फास्फेट (सिंगल) और 20 किलो म्यूरेट आफ पोटाश को प्रति एकड़ के हिसाब से डालें और मिर्च की फसल को 30 किलो यूरिया, 75 किलो सिंगल सुपरफास्फेट और 20 किलो म्यूरेट आफ पोटाश प्रति एकड़ के हिसाब से डालें।
दोगली किस्मों के लिए नाइट्रोजन खाद बढ़ाई जा सकती है।
पनीरी लगाने के बाद तुरंत पहला पानी दें और एक हफ्ते के बाद फिर दें।
7—10 दिनों के बाद खेत में खाली जगह देखकर पौधे लगा दें ताकि खेत में पौधे पूरे हो जाएं।