द्वारा प्रकाशित किया गया था भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम केंद्र, अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ
पंजाब
2019-05-01 13:14:07
बंगाल की खाड़ी में बने "फैनी चक्रवात" के कारण दिनांक 2 एवं 3 मई 2019 को प्रदेश में हलकी से मध्यम वर्षा होने व तीव्र पूर्वी हवाएं (गति 30 से 40 कि.मी/घंटा) चलने की अत्यधिक संभावना है, जिसके कारण आद्रता में भी वृद्धि (अधिकतम 80-90%) होने कि संभावना है।
सलाह: उपरोक्त परिस्तिथियों को देखते हुए किसानों व भंडार ग्रहों को सलह दी जाती है कि नमी व तेज हवा से फसल को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए, कटी फसल, खुले में रखे अनाज एवं खेतों में तैयार खड़ी फसल को काटकर सुरक्षित रखने की समुचित व्यवस्था करें।