

आलू- आलू की रोपाई प्राथमिकता दे कर पूरा करने का प्रयास करें।विगत माह में लगाये गये आलू के पौधों की उॅचाई 15-20 सेंटीमीटर हो जाने पर आलू में निकौनी कर मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें। कुफरी चन्द्रमुखी, कुफरी अशोका, कुफरी पुखराज, कुफरी बादशाह, कुफरी लालीमा, कुफरी ज्योति, कुफरी सिंदुरी, कुफरी आनन्द, कुफरी पुष्कर, कुफरी अरुण, कुफरी गिरधारी, कुफरी सदाबहार, राजेन्द्र आलू- 1, राजेन्द्र आलू- 2 तथा राजेन्द्र आलू-3। बीज दर 25-30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रखे। पंक्ति से पंकित की दुरी 50-60 सेंटीमीटर एवं बीज से बीज की दुरी 15-20 सेंटीमीटर रखें। आलू को काट कर लगाने पर तीन स्वस्थ आँख वाले टुकडे को उपचारित कर 24 घंटे के अंदर लगाएं। बीज को एगलाँल या एमीसान के 0.5 प्रतिषत घोल या डाइथेन M-45 के 0.2 प्रतिषत घोल में 10 मिनट तक उपचारित कर छाया में सुखाकर रोपनी करे। समूचा आलू (20-40 ग्राम) लगाना श्रेष्ठकर है। खेत की जुताई में कम्पोस्ट 200-250 क्विटल, 75 किलोगा्रम नेत्रजन, 90 किलोग्राम फास्फोरस एवं 100 किलोगा्रम पोटाष प्रति हेक्टर की दर से प्रयोग करें।
चना- चना की बुआई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है। खेत की तैयारी के समय 20 किलोग्राम नेत्रजन, 45 किलोग्राम फाॅसफोरस, 20 किलोग्राम पोटाश एवं 20 किलोग्राम सल्फर प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें। चना के लिए उन्नत किस्म पूसा-256, KPG-59(उदय), KWR-108, पंत जी 186 एवं पूसा 372 अनुशंषित है। बीज को बेबीस्टीन 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें।24 घंटा बाद उपचारित बीज को कजरा पिल्लू से बचाव हेतु क्लोरपाईरीफाॅस 8 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम की दर से मिलाएं। पुनः 4 से 5 घंटे छाया में रखने के बाद राईजोबीयम कल्चर(पाॅंच पैकेट प्रति हेक्टेयर) से उपचारित कर बुआई करें। छोटे दानों की किस्मों के लिए बीज दर 75 से 80 किलोगा्रम एवं बड़े दानों के लिए 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर तथा दूरी 30*10 सेंटीमीटर रखें।
गोभी- गोभी की फसल में पत्ती खाने वाली कीट (डायमंड बैक माॅंथ) की निगरानी करें। इस कीट के पिल्लू गोभी की मध्यवाली पत्तियों तथा सिरवाले भाग को अधिक क्षति पहुँचाती र्है। शुरुआती अवस्था में यह पिल्लू पत्तियों की निचली सतह में सुरंग बनाकर एवं उसके अंदर पत्तियो को खाता है। इस कीट से वचाव हेतु स्पेनोसेडे 48 EC दवा एक मिलीलीटर प्रति 4 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। अच्छे परिणाम के लिए एक मिलीलीटर गोन्द प्रति लीटर पानी में डालें।
माहिर कमेटी
हम आपके व्यक्तिगत विवरण किसी के साथ साझा नहीं करते हैं।
साइन इन
इस वेबसाइट पर पंजीकरण करते हुए, आप हमारी उपयोग की शर्तें और हमारी गोपनीयता नीति स्वीकार करते हैं।
साइन अप करें
इस वेबसाइट पर पंजीकरण करते हुए, आप हमारी उपयोग की शर्तें और हमारी गोपनीयता नीति स्वीकार करते हैं।