फलदार पौधे: नाशपाती की पंजाब ब्यूटी के बड़े वृक्ष को आधा किलो यूरिया खाद डालें। अमरुद के बड़े पौधे को आधा किलो युरिया, सवा किलो सिंगल सुपर फास्फेट, पौने किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश खाद की दूसरी किश्त डालें। लुकाठ के बड़े वृक्ष को 50 किलोग्राम गोबर की खाद, 2 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट, डेढ़ किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश खाद डाल दें। मौसम में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण नींबू जाति के फल को कई किस्म के कीड़े और बीमारियों का हमला देखने को मिलता है। फलों का गिरना बंद करने के लिए पानी ज़रूरत के अनुसार दें, 10 मिलीलीटर ज़िब्रेलिक एसिड प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे करें। सुरंगी कीड़े और सिट्रस सिल्ला की रोकथाम के लिए 0.32 ग्राम एकटारा 25WG या 0.4 मिलीलीटर क्रोकोडाइल, सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए गंभीर हमले की चपेट में आये पत्ते काटकर नष्ट कर दीजिये, टहनियां सूखने, फल गलने की रोकथाम के लिए 3gm कॉपर ऑक्सीक्लोराइड प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे करें और यदि फल की मक्खी की रोकथाम के लिए PAU फ्रूट फ्लाई अभी नहीं लगाए तो जल्दी 16 ट्रैप प्रति एकड़ लगा दें। अंगूर के पौधे को सूखने से बचाने के लिए 1 मिलीलीटर स्कोर प्रति लीटर पानी और पीले धब्बे के रोग की रोकथाम के लिए बोर्डो मिश्रण 2:2:250 के हिसाब से स्प्रे करें। बेर में लाख के कीड़े की रोकथाम के लिए रोग ग्रस्त और सूखी टहनियों को काटकर नष्ट कर दें और उल्ली रोग की रोकथाम के लिए 0.5 मिलीलीटर कैराथेन या 2.5 ग्राम घुलनशील सल्फर प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे करें।