नदीन नाशकों का चयन करते समय पिछले सालों में खेत में उपयोग किए गए नदीन नाशकों की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। जिन नदीन नाशकों ने पिछले सालों में अच्छे परिणाम न दिए हो उन नदीन नाशकों का चयन इस साल में न की जाएं।
PAU की तरफ से सिफारिश इन नदीन नाशकों के सभी मार्क का उपयोग किया जा सकता है।
अगर नदिनों के 2 से 3 पत्ती निकल आए तो लीडर 75 ताकत का उपयोग पहले पानी के 2 से 3 दिन पहले भी किया जा सकता है।
पिछले सालों में जिन नदीन नाशकों ने परिणाम अच्छे नहीं आए, उनका उपयोग इस साल न किया जाएं।
गुल्ली डंडे की अधिक समस्या वाले खेतों में Stomp 30 EC, Avkira 85 WG, Shagun 21-11 या ACM-9 के उपयोग को पहल दें।