विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Buffalo-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Rozana Spokesman
पंजाब
2020-07-13 11:09:57

आजकल आधुनिक खेतीबाड़ी की तरह पशु पालन रोज़गार भी समाज में पैर पसार रहा है और किसान भी पशु पालन के रोज़गार के साथ जुड़ रहा है क्योंकि आधुनिक खेती में किसानों की लागत भी पूरी ना होने के कारण कर्ज़ उठाने पड़ते हैं और इन्हीं कर्ज़ों के भार से किसानों को मज़बूरी में आकर ख़ुदकुशी के रस्से गले में डालने पड़ते हैं, पर अगर हर किसान आपने दिमाग़ से पशु पालन का रोज़गार करे तो वह इससे बहुत कुछ कमा सकता है। 

हम आपको भैंसो और गायों की संतुलित खुराक के बारे में विस्थार पूर्वक बताने जा रहे हैं जिस से वो काफ़ी मात्रा में दूध देंगी और इस लिए इस जानकारी को जरूर पड़ना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है।

दूध बढ़ाने के लिए सामग्री

250 ग्राम गेहूं का दलिया 

100 ग्राम गुड़ शर्बत 

50 ग्राम मेथी 

1 कच्चा नारियल 

 25-25 ग्राम ज़ीरा और अजवाइन 

प्रयोग करने का तरीका 

सब से पहले दलिये, मेथी और गुड़ को पका लें और बाद में नारियल को पीस कर उसमें डाल देंऔर ठंडा होने पर पशु को खिलाएं। इस सामग्री में गाय/ भैंस को ब्याने से एक महीना पहले शुरू करना है और एक महीने बाद तक दें।