गन्ना और कपास की खेती से संबंधित किसानों के लिए परामर्श:
गन्ना:
काले खटमल के नियंत्रण के लिए 350ml डरसबान/लीथल/मासबान/गोल्डबान 20 ताकत को 400 लीटर पानी में मिलाकर 1 एकड़ में छिड़काव करें। छिड़काव का रुख पत्तियों की गोभ की तरफ़ रखें।
कपास:
कपास के खेतों में बाकी आधी नाइट्रोजन खाद फूल शुरू होने के समय डाल दें।
कपास के खेतों के आस-पास खरपतवार का नियंत्रण करें ताकि मिलीबग इन खरपतवारों से अपना विकास न कर सकें।
अपनी फ़सल का लगातार सर्वेक्षण करें। अगर फ़सल पर फंगस का हमला नज़र आए, तो फ़सल में 200ml एमिसटार टॉप 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।