सब्ज़ियां- फसलों व सब्ज़ियों में दीमक का प्रकोप होने की संभावना रहती है उपचार हेतु तो क्लोरोपाइरीफाँस 20 ई सी @ 4.0 मिली लीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें फसलों व सब्ज़ियों में निराई गुड़ाई का कार्य करें।
टमाटर- फ्रूट बोरर की निगरानी के लिए फेरोमोन ट्रैप @ 2 से 3 ट्राप प्रति एकड़ फसल की स्थापना की सलाह दी जाती है। मिर्च के खेत में माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें।
किसान इस समय लहसुन की बुबाई कर सकते है। बुबाई से पूरब मुद्रा में उचित नमी का ध्यान अवश्य रखें, सब्ज़ियों में (टमाटर, मिर्च, बैंगन फूलगोभी व पत्तागोभी) फल छेदक, शीर्ष छेदक एवं फूलगोभी व पत्तागोभी में डायमंड बेक मोथ की निगरानी हेतु फिरोमोन प्रपंच @ 3 से 4 प्रति एकड़ लगाए तथा प्रकोप अधिक दिखाई दे तो स्पेनोसेड दवाई 1.0 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव आसमान साफ़ होने पर करें, मिर्च के खेत में विषाणु रोग से ग्रसित पौधों को उखाड़कर जमीन में गाड़ दें। उसके उपरांत अनुमोदित दवाई का इमिडाक्लोप्रिड @ 0.3 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।
जड़ वाली फसलें- मध्य पहाड़ी क्षेत्र में चीनी गोभी की नर्सरी बुबाई की सलाह दी जाती है।