पशुपालन- नवजात बछड़ों में पगुलाबी आँख की बीमारी के हमले के लिए मौसम उपयुक्त है , नियंत्रण के लिए उबला हुआ पानी में 1% बोरिक एसिड का घोल तैयार करें और तीन घंटे के नियमित अंतराल पर आंख धोएं।
पशुयों की जगह को सूखा रखें, जुओं चिचाडों से बचें हेतु butox 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के हिसाब से पशुपाला में छिड़कें, पशुयों को साफ़ पानी दें, गेविन गया या भैंस को संतुलित आहार व मिनरल मिश्र्ण 25 से 30 ग्राम प्रति दिन दें, नवजात बछड़ों को जन्म 2 घंटे के अंदर उनके भर का 1/11 बां भाग खीस अवश्य पिलाएं।
मुर्गीपालन- मुर्गियों को बीमारियों से बचाने के लिए मुर्गीघरों में नमी मत होने दे। मुर्गीघरों में डीप- लीटर को दूसरे-तीसरे दिन उल्ट दे।