सावधान, बरसातों में हो सकती है आपके पशुओं को यह जानलेवा बीमारी
पशु पालन और डेयरी का व्यवसाय करने वाले नौजवान शायद जानते होंगे कि इन दिनों में एक जानलेवा बीमारी पशुओं को लगने की संभावना होती है।
इस बीमारी का नाम सर्रा है। यह बीमारी फैलने का कारण है कि एक मक्खी (बड़ी मक्खी भी कहते हैं) होती है जो कि बारिश के बाद जब ह्यूमस होती है तब पैदा होती है। इस मक्खी के काटने से बैक्टीरिया तेजी से पशु के खून में दाखिल हो जाते हैं और पशु इस बीमारी का शिकार हो जाता है और यह बाकी पशुओं में भी बड़ी तेजी से फैलता है।
बीमारी के लक्षण
इस बीमारी में पशु गोल गोल घूमता है और दीवारों या वृक्षों में बार बार अपना सिर मारता है। पशु बार बार पेशाब करते हैं। पशु बेचैन रहता है। यह तीन तरीके से हो सकता है। जैसे कई केसों में तुरंत तेज बुखार होता है, कई बार अचानक तेज बुखार आता है, कई केसों में पशु अंधा हो जाता है और गिर पड़ता है। पशु में खून की कमी आ जाती है। जब भी कभी पशु कांपता हुआ गिर जाये तो उस समय जितनी जल्दी हो सके डॉक्टर को बुलाकर इलाज शुरू करवा देना चाहिए। क्योंकि यदि इलाज ना करवाया गया तो 24 घंटों में पशु की मौत भी हो सकती है।
बचाव
इसका कोई पक्का इलाज नहीं है पर जब तक डॉक्टरी इलाज ना मिले तब तक पशु को गर्म लू और धूप से बचा कर रखें और पशु के सिर पर प्रत्येक 3 घंटे बाद ठंडा पानी डालते रहें। जितना हो सके पशु रखने वाली जगह पर सफाई रखें। इसके साथ साथ बर्फ वाले पानी की पट्टी भी पशु के सिर पर रख सकते हैं। पानी भी पशु को पूरा पिलायें। इसके साथ साथ पशु को जितना हो सके साबुत प्याज खिलायें और पशु को गुड़ भी खिलाया जा सकता है।