अद्यतन विवरण

4685-vegii.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apni kheti
2019-01-24 10:08:09

सोयाबीन अर्क कैसे कर सकता सब्जियों में वृद्धि

सोयाबीन अर्क:

सोयाबीन के बीजों से निकले हुए दूध से बना टॉनिक पौधों की वृद्धि के लिए एक बेहतरीन और आसानी से तैयार होने वाला टॉनिक है। इसका प्रयोग सब्ज़ियों (विशेषकर मिर्च, टमाटर आदि) में बहुत बढ़िया परिणाम देता है।

सामग्री

  • 1 किलोग्राम सोयाबीन
  • 250 ग्राम गुड़

बनाने की विधि

एक किलोग्राम सोयाबीन को 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। अच्छी तरह फूल जाने पर दानों को पानी में से निकाल लें और दाने बारीक पीस लें। इसमें 250 ग्राम गुड़ को पानी में अच्छी तरह घोलकर मिला लें। इसमें 5 लीटर सादा पानी डालकर घोल बना लें और इस घोल को 3 दिन तक मिट्टी या प्लास्टिक के बर्तन में भरकर रख दें। बर्तन का मुँह किसी कपडे से बांधकर रख दें।

उपयोग

इस घोल को 3 दिन के बाद छानकर आधा लीटर प्रति टंकी (15 लीटर पानी) में मिलाकर छिड़काव करने से पौधे की वृद्धि बढ़िया होती है, फल और फूलों का उत्पादन ज़्यादा होता है।

सावधानियां

इस घोल को बनाने के बाद 1 सप्ताह के अंदर इसका प्रयोग कर लेना चाहिए।