अद्यतन विवरण

7163-ver.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apnikheti
2018-04-26 11:27:47

वर्मीकंपोस्ट तैयार करते समय बरती जाने वाली सावधानियां

• बैड पर ताजा गोबर नहीं डालना चाहिए क्योंकि यह गरम होता है। इससे केंचुएं मर जाते हैं।

• बैड में नमी, छाया, 8 से 30 डिग्री तक तापमान तथा हवा का प्रवाह बनाए रखें।

• केंचुओं को मेंढ़क, सांप, चिड़ियां, कौवा, छिपकली एवं चींटी आदि शत्रुओं से रक्षा करें।

• गोबर पूरी तरह से खड़ा ना हो, कूड़ा कचरा भी गीला एवं ठंडा कर केंचुओं के भोजन के रूप में प्रयोग करें।

• बैड में दीमक व लाल चींटी का प्रकोप ना हो इसका ध्यान रखें।

• बैड की गोडाई प्रत्येक सप्ताह करें जिससे केंचुओं को सही ढंग से हवा मिलती रहे।

• बैड के ऊपर से कंपोस्ट की तह तैयार होने पर उतारते रहें।