द्वारा प्रकाशित किया गया था वेटनरी पॉलीटेक्निक कालज और रिसर्च स्टेशन , कालझरानी
2022-12-15 18:49:30
वेटनरी पॉलीटेक्निक कालज , कालझरानी में पशु चाट और मिनरल मिक्सचर उपलब्ध
वेटनरी पॉलीटेक्निक कालज , कालझरानी , बठिंडा में पशु पालकों के लिए पशु चाट और मिनरल मिक्सचर उपलब्ध है। पशु चाट से पशुओं में मिनरल की कमी पूरी होती है और हाजमा सही रहता है। इसका रेट 200 रूपये (प्रति ईट) है और मिनरल मिक्सचर का रेट 900 रुपए प्रति 10 किलो है ।
नोट: पशु चाट 6 महीने से कम आयु के पशुओं को न खिलाया जाए, खरीदने के इच्छुक किसान सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 3 बजे तक डॉक्टर बिमल शर्मा (9876074622) के साथ संम्पर्क कर सकते हैं।