अद्यतन विवरण

4874-update.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था रीजनल रिसर्च सेंटर, बठिंडा
2023-04-17 15:33:45

रीजनल रिसर्च सेंटर, बठिंडा में फलदार पौधों की नीलामी

रीजनल रिसर्च सेंटर, बठिंडा में फल लगे पौधे की नीलामी:

हर आम और खास को सूचित किया जाता है कि पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रीजनल रिसर्च सेंटर (डब्बवाली रोड) बठिंडा में नाख के 209, आलूबुखारा 48 और आड़ू के 174 फल लगे पौधों की नीलामी 18 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे इस दफ्तर के लाइब्रेरी वाले कमरे में की जाएगी। बोलीकार को बोली देने से पहले बयाने के नाम पर पहले 30, 000 रूपये जमा करवाने पड़ेंगे। सफल बोली देने वाले को एक तिहाई रकम उसी समय जमा करवानी पड़ेगी। फलदार पौधे किसी भी कार्य दिवस को देखे जा सकते है। बाकी की बातें उसी समय बताई जाएगी।