अद्यतन विवरण

7941-chilli.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था अपनी खेती
2019-03-18 12:26:19

मिर्च में माथ बन रहा है उपाय बतायें

मिर्च में चुडऱ्रा-मुडऱ्रा खतरनाक रोग जो कि एक कीट सफेद मक्खी के द्वारा बढ़ता है। आप निम्न करें।

  • रोगग्रस्त पौधों को उखाड़ कर खाद के गड्ढों में डालें।
  • मैलाथियान 50 ई.सी. की 2 मि.ली. अथवा फेनवलरेट 20 ई.सी. की 1 मि.ली. मात्रा/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
  • 1 मि.ली. रोगर+2 ग्राम सल्फेट दवा का मिश्रण/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
  • साथ में टमाटर नहीं लगाये।

स्रोत: Krishak Jagat