अद्यतन विवरण

5319-nimbu.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था अपनी खेती
2019-03-18 13:38:09

बरसात के दिनों में नींबू के पौधों की देखभाल कैसे की जाये

फल वृक्षों की देखभाल बरसात में जरूरी होती है बगीचों में पानी के भराव की स्थिति को रोकना जरूरी काम होगा इसके अलावा बरसात के मौसम में नींबू की तितली कीट बहुत सक्रिय होती है जिससे पौधों को बहुत हानि होती है। कोमल पत्तों को खाकर बढ़वार में दिक्कत डालती है। रोकथाम के लिये निम्न उपाय करें।

  • बगीचे की साफ-सफाई जरूरी है। खरपतवार निकालते रहें।
  • संडियों को हाथ से निकालकर नष्ट करें।
  • क्विनालफॉस 25 ई.सी. की 25 -30 मिली मात्रा 15 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।

स्रोत: Krishak Jagat