अद्यतन विवरण

5598-animallll.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Deptt. of Animal Husbandry, Punjab
2019-01-18 15:40:22

पशु खुराक/वितरण तैयार करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

पशु खुराक/वितरण तैयार करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • खुराक संतुलित हो।
  • कभी भी भीगे हुए अनाज और गेहूं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे अनाज पशुओं के स्वस्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
  • वितरण या दाना एक ही समय न डालें। इसे बांटकर आधा सुबह, आधा शाम को डालना चाहिए।
  • यदि दाना स्वयं तैयार करना है तो कभी भी 15-20 दिनों से ज़्यादा स्टोर कर न रखें।
  • दाना ज़रूरत अनुसार ही पीसना चाहिए, न ही ज़्यादा मोटा और न ही ज़्यादा बारीक।
  • दाना तैयार करते समय विभिन्न अनाज और खल का प्रयोग करना चाहिए। इससे दाने की गुणवत्ता बढ़ेगी और दाना सस्ता भी पड़ेगा।
  • बाजार में कई कंपनियों की पशु खुराक उपलब्ध है। इन्हे खरीदते समय नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना चाहिए:-
  • पशु खुराक/खल बी.आई.एस मापदंडों (Bureau of Indian standard)मापदंडों के अनुसार तैयार की गई हो।
  • पशु खुराक के तत्वों की मिक़्दार थैले पर लिखी हो।
  • पशु खुराक खरीदने के समय पशु खुराक/खल की बोरी का वजन भी देख लेना चाहिए।