द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2019-07-23 15:08:06
पीएयू में तीन महीना खेती ट्रेनिंग कोर्स में दाखिला के लिए नौजवान किसानों से आवेदन की मांग
पीएयू निर्देशक पसार शिक्षा की तरफ से गांव के नौजवान किसानों के लिए संपूर्ण खेती का तीन महीना कोर्स 1 अगस्त 2019 से 31 अक्तूबर 2019 तक लगाया जा रहा है। इस कोर्स में 20-40 साल की उम्र के पंजाब राज्य के दसवीं पास नौजवान किसान दाखिला लेकर खेती की नई तकनीकों की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इस कोर्स में शिक्षार्थीयों को खेती के विभिन्न पक्षों के अलावा खेती सहायक व्यवसायों के बारे में भी शिक्षित किया जायेगा। इस कोर्स में दाखिला के संबंधी जानकारी देते स्किल डेवलपमेंट सेंटर पीएयू के सहयोगी निर्देशक डॉ.तेजिंदर सिंह रियाड़ जी ने बताया कि इच्छुक किसान अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या पीएयू के स्किल डेवलपमेंट सेंटर से दाखिला फार्म भर सकते हैं। इस संबंधी आवेदन देने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2019 है। इंटरव्यू 30 जुलाई 2019 को सुबह 10 बजे स्किल डेवलपमेंट सेंटर में होगी।उम्मीदवार अपना दसवीं पास और उम्र का सबूत सर्टिफिकेट साथ लेकर आएं। चयन किये जाने वाले शिक्षक के पास से सिक्योरिटी फीस 1000 रूपये लिए जाएंगे जो कोर्स पूरा करने के समय वापिस किये जाएंगे। कोर्स फीस 500 रूपये है और आवास के लिए 300 रूपये प्रति महीना फीस ली जाएगी।