अद्यतन विवरण

6324-paira.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU
2018-06-26 06:23:26

नरमे की फसल को पैराविल्ट से कैसे बचायें

जब नरमे की फसल को लंबे समय के अंतराल पर पानी लगाया जाये या भारी बारिश पड़ जाये तो पौधों के पत्ते अचानक मुरझा जाते हैं और कुछ ही दिनों के बाद झड़ जाते हैं यह पैराविल्ट की मुख्य निशानियां हैं।

इसके लिए जब भी भारी बारिश पड़े तो किसान भाई अगले दिन अपने खेतों का परीक्षण ज़रूर करें।

यदि पैराविल्ट का हमला नज़र आये तो तुरंत ही 24 घंटे के अंदर कोबाल्ट क्लोराइड 1 ग्राम प्रति 100 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। यदि पौधे पूरी तरह मुरझा गए हों तो यह स्प्रे असर नहीं करेगी।

यह दवाई लेने के लिए अपने नज़दीक के  खेतीबाड़ी विभाग के दफ्तर या पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्रों या फार्म सलाहकार केंद्र से संपर्क करें।

इस संबंधी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें।

डॉ. अमरजीत सिंह, पौधा रोग विज्ञान विभाग, पी.ए.यू.

94637-47280