किसानों को कुछ राहत देते हुए सरकार द्वारा संचालित भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बड़ी मात्रा में सरसों खरीद की योजना बना रहा है।
मौजूदा रबी फसल की कटाई सीजन में सभी थोक मंडियों में सरसों के दाम 3,500-3,700 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर चल रहे हैं जो 4,200 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी से करीब 15-20 प्रतिशत कम हैं। सरसों की एमएसपी प्रक्रिया में नेफेड के प्रवेश से उन किसानों को काफी राहत मिलेगी जो रिकॉर्ड स्तर के अधिक उत्पादन के पूर्वानुमान के बीच निराशा में अपनी उपज बेच रहे हैं।
नेफेड के चेयरमैन श्री वीआर बोडा ने बताया हमें सरसों की एमएसपी प्रक्रिया शुरू करने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार है। खुले बाजार में प्रचलित कीमत से इतर हम एमएसपी पर सरसों की खरीद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिक्री के लिए उपलब्ध आखिरी दाना तक हम खरीदेंगे।