धान की सीधी बिजाई से 1500 रुपए प्रति एकड़ का लाभ लेने के लिए पोर्टल शुरू हुआ
धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान इस तरीके से रजिस्ट्रशन करके 1500 रूपये प्रति एकड़ प्राप्त कर सकते हैं।
काश्तकार किसान की निजी और बैंक संबधित जानकारी अनाज/इ मंडीकरण पोर्टल में की रजिस्ट्रशन के अनुसार ही दिखाई जा रही है।
किसान की तरफ से सिर्फ अपनी सीधी बिजाई के अधीन जमीन संबंधित वेरवा ही दिया जाना है।
उदाहरण के लिए - किसान की तरफ से जमीन का जिला/तहसील-उप-तहसील/ग्राम/खेवट नंबर /खसरा नंबर और सीधी बिजाई के अधीन रकबे की जानकारी (कनाल/मरला या बीघा विस्वा में)
काश्तकार किसान अपनी दी गई जानकारी में 5 जून, 2022 तक बदलाव कर सकते हैं।
धान की सीधी बुवाई के संबंध में दी गई जानकारी को मौके पर विभाग की तरफ से नियुक्त किये गए अधिकारी की तरफ से तस्दीक की जाएगी।
धान की सीधी बुवाई की तस्दीक 18 जून से 24 जून 2022 और 25 जून से 30 जून 2022 तक की जाएगी।
उचित जांच के बाद 1500 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि संबंधित किसानों के बैंक खातों में सीधी भेजी जाएगी। रजिस्ट्रशन लिंक: https://agrimachinerypb.com/home/DSR22