अद्यतन विवरण

8035-dengue.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Executive Officer, MC, Zirakpur
2019-07-13 17:06:35

डेंगू बुखार और सावधानियाँ

डेंगू एक वायरल बुखार है जो एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से होता है।

डेंगू फैलाने वाले मच्छर खड़े पानी में पैदा होते हैं जैसे

  • कूलरों में
  • पानी की टैंकियों में
  • फूलों के गमलों में
  • आधुनिक फ्रिजों की पिछली ट्रे में
  • टूटे बर्तनों
  • टायरों में

डेंगू के लक्षण

  • तेज़ सिरदर्द और तेज़ बुखार
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द आंख के पिछले हिस्से में दर्द।
  • हालात खराब होने पर नाक,मुंह और मसूड़ों से खून निकलना।
  • जी मचलना या उल्टी आना।
  • डेंगू वाला मच्छर जुलाई और नवंबर में ज्यादा पैदा होता है, इसलिए इन महीनों में ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।

क्या करें

  • हफ्ते में एक बार कूलरों और फ्रिजों की ट्रे खाली करके सूखाएं।
  • घरों के आस पास फूलों के गमलों में और टूटे हुऐ बर्तनों आ​दि में पानी ना खड़ा होने दें।
  • पानी से भरे बर्तनों और टैंकियों को अच्छी तरह से ढक कर रखें।
  • डेंगू बुखार फैलाने वाले मच्छर दिन के समय काटते हैं, इसलिए ऐसे कपड़े पहने जिनसे पूरा शरीर ढका जाए।
  • तेज़ बुखार होने की हालत में तुरंत नज़दीकी अस्पताल/डिस्पेंसरी में जांच करवायें।