अद्यतन विवरण

2810-haldi.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Apnilkheti
2018-03-02 08:05:31

जानें फसलों में हल्दी की स्प्रे के फायदे।

आमतौर पर हल्दी घरों में भोजन के लिए प्रयोग किए जाने वाला मसाला है जिसका प्रयोग फसलों को हानिकारक कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए कर सकते हैं। 

फसल के जिन भागों के ऊपर सुंडी या कीट हमला कर देते हैं और उस भाग को काट देते हैं, उस समय हल्दी की स्प्रे पौधों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है। इसके इलावा पौधे के जिन भागों के ऊपर फंगस हमला कर देती है और जख्म कर देती है। उस समय यह पौधों के लिए एंटी फंगस का काम करती है। उसकी रोकथाम के लिए भी हल्दी की स्प्रे की जा सकती है। इसकी मात्रा 50 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी के हिसाब से प्रति एकड़ में स्प्रे की जाती है। हल्दी इन जख्मों को भरने में सहायता करती है।