आम ख़ास लोग, किसानों, बागवानों और गार्डनर्स को सूचित किया जाता है कि बागवानी विभाग की तरफ से गर्म ऋतु बीज की किट तैयार की गई है जिसमें 10 प्रकार के बीज हैं, यह किट हर ज़िला के बागवानी विभाग में उपलब्ध है। इस किट की कीमत 80 रूपये है। सब्जियों में विटामिन बी और बी-2 भी बहुत मात्रा में मिलते हैं। ज़हर मुक्त सब्जियां उगाएं और अपने परिवार को बिमारियों से बचाएँ।