पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का खाद्य प्रोसेसिंग विभाग 12 फरवरी और 13 फरवरी को,पंजाब के प्रगतिशील उद्यमियों और ग्रामीण युवाओं के लिए "गूड (गुरु) प्रोसेसिंग" पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करेगा। प्रशिक्षण में एक दिवसीय इन-हाउस व्याख्यान होंगे जिसके बाद गुड़ के निर्माताओं की इकाइयों का दौरा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए सीटों की संख्या 25 है और चयन पहले आने वालों के आधार पर होगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन को सादे कागज पर प्रमुख, प्रसंस्करण विभाग और खाद्य इंजीनियरिंग, पीएयू को भेज सकते हैं
अधिक जानकारी के लिए, इच्छुक उम्मीदवार डॉ. महेश कुमार से मोबाइल नंबर 94786-40539 पर संपर्क कर सकते हैं, डॉ. तरसेम चंद 97799-00640, डॉ. रियार 98142-10269 और डॉ. रुपिंदर कौर 97797-00905