अद्यतन विवरण

7216-carrot.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Mehak Singh Muzaffarnagar
2020-10-01 15:13:51

गाजर की उन्नत किस्में

चयन नंबर 223- इस गाजर की लंबाई 15 से 18 सेंटीमीटर होती है। यह किस्म लगभग 90 दिन में तैयार हो जाती है।  प्रति एकड़ उपज से 80 से 120 क्विंटल पैदावार होती है। 

गाजर नंबर 29- यह जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में से एक है। इस किस्म के गाजर हल्के लाल रंग के होते है । प्रति एकड़ जमीन से 80 से 100 क्विंटल फसल की उपज प्राप्त होती है।