अद्यतन विवरण

615-kharif_1468172450.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था अपनी खेती
2019-03-20 11:33:56

खरीफ 2018 के - फसल ऋण की देय तिथि 15 जून तक बढ़ी

राज्य सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पावधि फसल ऋण दिए जाने की योजना को निरंतर जारी रखते हुए खरीफ 2018 में वितरित फसल ऋण की देय तिथि 15 जून 2019 तक बढ़ा दी है।  सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों द्वारा खरीफ 2018 में वितरित अल्पावधि फसल बजट की देय तिथि पूर्व में 28 मार्च 2019 तक थी जिसे बढ़ाकर 15 जून 2019 किया गया है। इस ड्यू डेट में वृद्धि का लाभ केवल उन्हीं कृषकों को मिलेगा जो जय किसान फसल ऋण माफी योजना में ऋण माफी के लिए पात्र पाए गए है। इसके साथ ही समय वृद्धि के दौरान शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ उसी राशि पर मिलेगा जिसके संबंध में शासन द्वारा अपेक्स बैंक सोसायटी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना की राशि प्राप्त नहीं होगी। इसके अलग बढ़ी हुई अवधि में बैंक की बेस रेट अलग से तप की जाएगी। 

स्रोत: Krishak Jagat