नीम की जिस निंबोली से कंपनियां कीटनाशक बना कर किसानो को बेच रहीं हैं, उस निंबोली से किसान अब खुद कीटनाशक तैयार कर सकते हैं|
निंबोली में अजाडिरेक्टिन नाम का तत्व होता है, जो कीटनाशक का आधार है| अजाडिरेक्टिन की मात्रा निंबोली में कम न हो जाए इसलिए खासतौर से निंबोलियों को पीले होने की स्थिति में तोड़ लेना चाहिए निंबोलियों के बीज को महीन पीस कर पाउडर बना लें|
1. निंबोलियों के बीज को महीन पीस कर पाउडर बना लें|
2. इसमें बराबर या दोगुनी मात्रा में कोई निष्क्रिय पदार्थ जैसे लकड़ी का बुरादा, चावल का भूसा यां बालू मिटटी मिला लें|
3. इस पाउडर को सुबह के समय इस तरीके से छिड़कें की पत्तियों या तने पर चिपक जाए|फसल पर लगे कीड़े इसे खाकर मर जायेंगे|