द्वारा प्रकाशित किया गया था खेतीबाड़ी और किसान कल्याण विभाग, तंदरुस्त पंजाब मिशन, पंजाब सरकार
2019-07-18 11:54:17
खेती संबंधित गैर मियारी / नकली / मिलावटी दवाईओं, बीजों और खाद की बिक्री की सूचना देने के बारे में
पंजाब में लगभग 11000 खेती सामग्री (बीज, उर्वरक और खेती दवाइयां) की बिक्री करने वाले डीलर काम कर रहे हैं। पर कुछ शरारती लोग गैर मियारी/मिलावटी/नकली खेती सामग्री बेचने में लगे हो सकते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग की तरफ से समय-समय पर सख्त कार्यवाही की जाये।
पंजाब सरकार किसानों को मियारी खेती सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध (प्रतिबद्ध) है।
इस काम में पब्लिक का सहयोग बहुत ज़रूरी है। इस लिए सभी किसान भाइयों और नागरिकों को निवेदन किया जाता है कि यदि किसी को भी गैर मियारी/मिलावटी/नकली या बिना लाइसेंस के खेती सामग्री की बिक्री के बारे में पता लगता है तो इसकी सूचना इस मोबाइल नंबर 8437312288 या इ-मेल qccpunjab2019@gmail.comके ज़रिये दी जाये। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।