द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2023-06-05 17:48:41
क्षेत्रीय खोज केंद्र, अबोहर में जों की नीलामी
किसान भाइयों पीएयू, डॉ. जे.सी बख्शी क्षेत्रीय खोज केंद्र, अबोहर के बाग़ में 40.85 क्विंटल जौ (Barley) की नीलामी तिथि 08.06.2023 दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे लाइब्रेरी रूम में की जाएगी। ऊपर दी गई फसल की ज़्यादा उपज किसी भी कार्य दिवस को निर्देशक की पूर्ण आज्ञा लेकर देख सकते है। यूनीवर्सिटी को बिना कारण बताए किसी भी बोलीकार को स्वीकार करने या रद्द करने का अधिकार है। अन्य शर्तों और प्रतिबंध मौके पर ही एलान किए जाएंगे। अन्य शर्तें और प्रतिबंध फ़ोन नंबर 81460-24444 और 94173-20337 पर पता कर सकते है।