सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग की तरफ से सब्सिडी पर जंतर का बीज पहुँच चुका है। 20 किलोग्राम का थैला 1100/- का है जो असल में 400 रूपये प्रति थैला सब्सिडी काट कर किसान को केवल 700/- रूपये एक थैले के ही देने होंगें। जिन भाइयों ने जंतर लेना है वह अपना आधार कार्ड लेकर कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क करें।
जंतर के फायदे:- जंतर की फसल से ज़मीन के जैविक मादे (मलड) में वृद्धि तो होती ही है धान की फसलों में यूरिया का प्रयोग कम होता है। ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढने से उपज में वृद्धि होती है।
सभी किसान भाइयों को निवेदन है कि सब्सिडी पर जंतर लेकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। अपनी ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं और अधिक उत्पादन कमाएं।