द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2023-04-29 11:48:51
कृषि विज्ञान केंद्र, लुधियाना (समराला) में गेहूं की खुली नीलामी
कृषि विज्ञान केंद्र, लुधियाना (समराला) में 13 एकड़ गेहूं के दाने की खुलीबोली के माध्यम से नीलामी 1 मई 2023 को सुबह 11:00 बजे होगी। इच्छुक सज्जन आयोजन स्थल पर पहुंचकर बोली में भाग ले सकते हैं। इस बोली के बाद बेचे गए उत्पाद की जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी और नकद राशि मौके पर ही केवीके समराला को जमा करनी होगी। मौके पर ही बोली शर्तों की घोषणा की जाएगी।