द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2023-07-11 16:13:27
कृषि विज्ञान केंद्र, बाहोवाल (होशियारपुर) में अमरूद के पौधों की नीलामी
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनीवर्सिटी के कृषि विज्ञान केंद्र, बाहोवाल (होशियारपुर) में अमरूदों के 118 पौधों की फसल के फल की बोली तारीख 17-7-2023 को सुबह 11:00 बजे की जा रही है।
इच्छुक ठेकेदार इस फसल को किसी भी काम वाले दिन सहयोगी निर्देशक (स), कृषि विज्ञान केंद्र, बाहोवाल (होशियारपुर) की अनुमति लेकर देख सकते हैं।
बोलीकार को बोली देने से पहले 5000/- रूपए की रकम सिक्योरिटी के रूप में जमा करवानी पड़ेगी। यूनीवर्सिटी के पास बिना कारण बताए किसी भी बोलीकार को स्वीकार या रद्द करने का अधिकार है।
अन्य शर्तें और प्रतिबंध मोके पर ही एलान किए जाएंगे।