अद्यतन विवरण

1445-buck.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
2023-05-23 13:37:58

केवीके फरीदकोट में बकरों की नीलामी

कृषि विज्ञान केंद्र, फरीदकोट में डेयरी और बकरी पालन प्रदर्शनी यूनिट के दो बकरे और एक बछड़े की नीलामी 30-05-2023 दिन मंगलवार सुबह 10 बजे की जाएगी। किसी भी काम वाले दिन पशुओं को डिप्टी डायरेक्टर (सिखलाई) की अनुमति से  देखा जा सकता है। अन्य शर्तें और प्रतिबंध मौके पर बताई जाएगी। बोली की पूरी कीमत मौके पर ही जमा करवानी पड़ेगी और अधिकारियों के पास बोली स्वीकार या रद्द करने का अधिकार होगा।